छपरा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर सारण समाहरणालय में जिला प्रशासन के द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। वाजपेयी की जयंती पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय, उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा, सदर डीसीएलआर संजीव कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद समेत जिले के तमाम अधिकारियों ने समारोह में हिस्सा लिया। बताते चलें कि अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।