गया : जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई। इसमें जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती पारुल प्रिया ने बताया कि ३ अक्टूबर १८६५ को गया जिला की स्थापना हुई थी और इस दिन जिला स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता है। इस स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष पितृपक्ष मेला के बीच में पड़ने के कारण इसके आयोजन के संबंध में कुछ अलग तरह का निर्णय लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रन फ़ॉर गया का आयोजन टॉवर चौक से स्टेडियम तक किया जाएगा और पूर्वाहन १०:०० बजे समाहरणालय सभाकक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने कहा कि गया जिले में सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity