नवाद पुराना बाजार में सड़क पर बह रहा नाले का पानी

0

नवादा : नवादा नगर परिषद के अतिव्यस्त पुरानी बाजार मुहल्ले में नाले का पानी सड़क पर बहने से व्यवसायी परेशान हैं। पैदल चलना मुश्किल हो रहा है तो व्यवसाय प्रभावित होने लगा है। बावजूद नगर परिषद का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।
पुरानी बाजार नवादा की मुख्य मंडी है जहां अनाज छोङकर हर वस्तु का थोक व खुदरा व्यापार होता है। जिले भर के व्यवसायियों का यहां आना होता है। ऐसे में नाले का पानी बहने से हर कोई परेशान है। पानी व उसमें तैरते कीङों के कारण दुर्गंध फैलने से किसी भी दुकान पर बैठना मुश्किल हो रहा है। उपर से बाजार के मुख्य पथ पर पुरानी बाजार के रास्ते में कूङा का अम्बार लगा रहने से परेशानी हो रही है सो अलग।
कमोवेश इसी प्रकार की स्थिति सब्जी बाजार की भी है। यहां लोग वैकल्पिक रास्ते के माध्यम से प्रवेश कर अपना काम चला रहे हैं। लेकिन पुरानी बाजार में प्रवेश करने से लोग कतरा रहे हैं।
मुख्य पथ में जलजमाव के कारण जरूरतमंद वैकल्पिक रास्ते का उपयोग कर रहे हैं। उन्हें कलाली रोड या फिर नारदीगंज रोड के रास्ते आना पङ रहा है जिससे अतिरिक्त राशि खर्च करने के साथ समय की बर्बादी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here