छपरा : सारण विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर विश्वहिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री अशोक श्रीवास्तव ने संगठनात्मक विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संगठन द्वारा युवा संस्कार सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें युवाओं के बीच नशा मुक्ति का जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु बजरंग दल कार्यकर्ता चौक चौराहों पर प्रशासन का सहयोग कर जनजागरण अभियान चलाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटना और और नशा के कारण 13 से 35 वर्ष के लगभग एक लाख से ज्यादा व्यक्ति मारे जाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि 22 सितंबर से 9 अक्टूबर तक एक अभियान के तहत 50 हजार नए बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। बैठक का संचालन जिला मंत्री धनंजय कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन बजरंग दल के जिला संयोजक पप्पू सिंह ने किया। वहीं इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए चंदन सिंह को नगर मंत्री तथा रंजीत कुमार को मंत्री बनाया गया। जबकि बजरंग दल के मुकेश शर्मा को सह संयोजक तथा कुणाल यादव को नगर सह मंत्री बनाया गया। वहीं इस अवसर पर सोनू सिंह, अभिषेक कुमार, मोहित कुमार, रॉकी सिंह, अशोक कुमार, पिंकी कुमार आदि उपस्थित रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity