छपरा : छपरा जिला भोजपुरी इकाई ने स्थानीय जिला परिषद सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें अगले महीने 6 और 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस महोत्सव में देश विदेश में रह रहे भोजपुरी प्रेमी, कवि कलाकार तथा भोजपुरी संगीत से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव में लोकगीत, लोक नृत्य, गोष्ठी, विचार परिचर्चा, नाटक, कवि सम्मेलन, बतकही तथा पारंपरिक गीतों का आयोजन होगा। यह आयोजन शहर के मध्य में स्थित स्थानीय एकता भवन में की जाएगी।