लखीसराय : बिहार में लखीसराय के बड़हिया थानांतर्गत नागवती स्थान के निकट अपराधियों ने बीती रात एक व्यवसायी से उसका लाइसेंसी रिवाल्वर और दस हजार रुपये लूट लिये।
सूत्रों ने बताया कि मिठाई व्यवासायी अमित कुमार सिंह शुक्रवार की रात लोहिया चौक स्थित दुकान बंद करने के बाद रामशरण टोला अपने घर लौट रहा था। नागवती स्थान के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर, दस हजार रुपये, सोने की चेन और दो मोबाइल फोन लूट लिया और भाग निकले।
सूत्रों ने बताया कि व्यवसायी के पुत्र की तीन वर्ष पूर्व अपराधियों ने हत्या कर दी थी। तब सुरक्षा के मद्देनजर व्यवसायी को रिवाल्वर का लाइसेंस दिया गया था। मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।