नवादा : जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अनिल सिंह ने राजगीर—गया भाया हिसुआ एनएच—82 की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। पटना से हिसुआ वापसी के क्रम में उन्होंने कई स्थानों पर पथ की जांच की तथा इसे बेहद घटिया बताया।
उन्होंने कहा कि गायत्री कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराये जा रहे कार्यों को देखने से स्पष्ट है कि इसका निर्माण फोरलेन के स्तर का कहीं से नहीं है। बिल्कुल घटिया पत्थर का उपयोग तो हो ही रहा है, बगैर पूर्व के पीच को हटाये उपर से मिट्टी डालकर कालीकरण भी किया जा रहा है। ऐसे में पथ का टिकाउ रहना तो दूर अभी से ही इसमें दरारें पङनी आरंभ हो गयी हैं।
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत केन्द्रीय मंत्री नीतीन गडकरी से तो की ही जाएगी, बिहार विधानसभा में भी आवाज उठायी जाएगी। बता दें कि विधायक खुद पथ निर्माण के अभिकर्ता रहे हैं और इसका उन्हें अच्छा अनुभव रहा है। ऐसे में उन्होंने जनहित में आवाज उठाकर आम लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया है।