Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

उर्दू हिन्दुस्तान की खूबसूरत जुबान: डीएम

नवादा : उर्दू कोषांग नवादा द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास भदौनी में एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन डीएम कौशल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिबगतुल्लाह वरीय उपसमाहर्ता सह उर्दू कोषांग प्रभारी ने की और मंच संचालन शिक्षाविद् डाॅ. एजाज रसूल ने किया।
अपने संबोधन में डीएम नवादा ने कहा कि उर्दू एक खूबसूरत जुबान है। ये दिलों को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उर्दू जुबान समेत अल्पसंख्यकों की जो भी समस्याएं हैं उनको मेरी जानकारी में लाएं, जरूर समाधान होगा। बिहार सरकार के मार्गदर्शन के आलोक में इनके हल की भरपूर कोशिश करूंगा। शिगबगतुल्लाह ने अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि उर्दू अनुवादक पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें और उर्दू के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करें।
वरीय अनुवादक अदीबुर रहमान ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मौके पर प्रो. इलियासुद्दीन, जनाब जफर एकबाल, कार्यपालक अधिकारी प्रो. मो. मोजम्मिल, डाॅ. एजाज रसूल, डाॅ. आबिद हुसैन, जहांगीर आलम, मो. फिरोज आलम और जमीर अख्तर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।