छपरा : कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने छपरा अतिथिगृह में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार की स्थिति दयनीय हो गई है। एक तरफ जहां बालू के कारोबारी अपना कार्य बंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपराध की बाढ़ आई हुई है। अब यह लग रहा है कि आने वाले चुनाव में ना जदयू रहेगा, ना राजद रहेगा और ना हीं भारतीय जनता पार्टी रहेगी। हमने पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों पर हम अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे और हम जीत हासिल करके ही रहेंगे। आज बिहार की विधि व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। एक तरफ जहां महिलाओं को नंगा नचाया जा रहा है, वहीं मुजफ्फरपुर कांड जैसी घटनाओं को लेकर के हम यह सोचते हैं कि अब बिहार में न अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं, ना महिला सुरक्षित है। पिछले विधानसभा चुनाव में मैंडेट अकेले जदयू और राजद को नहीं मिला था। लोगों ने कांग्रेस को देख कर ही इतना बहुमत दिया था। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद नीतीश कुमार ने कांग्रेस और राजद का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। अब हम अपनी पार्टी की मजबूती को लेकर के पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे। 2 दिन की सारण यात्रा पर निकले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी ने कांग्रेस कमेटी कार्यालय श्री नंदन पथ मैं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, डॉक्टर कमल देव नाथ शुक्ला, विधायक विजय शंकर दुबे, अजय चौधरी, सारण जिला प्रभारी राज किशोर सिंह, अमरेश यादव, मदन सिंह, अशोक जायसवाल, अनिल सेन, मो.नदीम साहब सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।