Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना

उपेंद्र की लव—कुश एकता तोड़ने की मंशा नहीं होगी सफल : नागमणि

पटना : पूर्व मंत्री नागमणि ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर जोरदार हमला ​करते हुए उन्हें सबसे बड़ा धोखेबाज करार दिया। अपनी पत्नी सचित्रा सिन्हा के साथ जदयू ज्वाइन करने के बाद नागमणि ने कहा कि कुशवाहा ने महागठबंधन से पांच सीटें लेने के बाद दो सीटें—काराकाट और उजियारपुर अपने लिए रखी और बाकी तीन सीटें पैसे लेकर बेच दी। नागमणि ने साफ आरोप लगाया कि उपेंद्र ने मोतिहारी सीट हेतु दो लोगों—प्रवीण मिश्रा से 12 करोड़ और आनंद माधव से 9 करोड़ की डील की। पर इससे भी जब लालच कम नहीं हुई तो इस सीट को ऐसे व्यक्ति को दे दिया जो रालोसपा का सदस्य तक नहीं है। पता नहीं उससे कितने में डील हुई होगी। उपेंद्र कुशवाहा बिहार में लव-कुश एकता तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार और नागमणि मिलकर कुर्मी—कोइरी एकता को टूटने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर बगैर किसी शर्त के मैं और मेरी पत्नी जदयू में शामिल हुए हैं।