राजगीर/नालंदा : बिहार में नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रामभवन के निकट आज एक ट्रक ने मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे तीन परीक्षार्थियों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामभवन के निकट तेजर रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ऑटो रिक्शा पर सवार छह लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
मृतकों की पहचान जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सोनु उर्फ आलोक कुमार ,सुजित कुमार तथा अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में की गयी है। तीनो युवक हिलसा में पार्ट थ्री की परीक्षा देने जा रहे थे। घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने हिलसा -एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।