तेजप्रताप का राजद से फिर अलग स्टैंड, सवर्ण आरक्षण पर दी बधाई

0

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर पार्टी स्टैंड से अलग लाइन ली है। मामला गरीब सर्वणों को 10 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे से जुड़ा है। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने के सवाल पर आज तेजप्रताप यादव ने पार्टी से हटकर बयान जारी किया। तेजप्रताप ने कहा कि जिन लोगों को यह आरक्षण मिल रहा है मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मालूम हो कि इस मुद्दे पर उनके ही छोटे भाई और फिलहाल राजद की कमान संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवर्ण आरक्षण पर विरोध प्रकट किया है।
साथ ही तेजप्रताप ने यह भी कहा कि राजद ने जो 85 फीसदी आरक्षण की मांग की है, उसको भी लागू किया जाना चाहिए। मालूम हो कि संसद में राजद ने इस बिल के विरोध में वोट दिया। वहीं सवर्ण आरक्षण के बिल पर राजद द्वारा विरोध करने पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सवर्णों को राजद से बहुत उम्मीद भी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here