शिक्षकों के विवाद में पढ़ाई ठप, तालाबंदी

0

पहाड़पुर, पूर्वी चंपारण : प्रखंड के राजकीय उतक्रमित मध्य विद्यालय गंगापीपरा में दो शिक्षकों के प्रभार को लेकर चल रहे विवाद से शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। इससे नाराज छात्रों और अभिभावकों ने मंगलवार को विद्यालय मे तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और बीडीओ ने समस्या का शीघ्र हल निकालने का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए और स्कूल का ताला खुलवाया गया।

पिछले सप्ताह भी हुआ था हंगामा

जानकारी के अनुसार प्रभारी प्रधान शिक्षिका राखी कुमारी और शिक्षक प्रभात कुमार पंकज के बीच विद्यालय के प्रभार को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके कारण कई दिनों से एमडीएम और पढ़ाई पूरी तरह से बाधित है। पिछले सप्ताह भी स्कूल में हंगामा हुआ था। तब जांच में पहाड़पुर बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित पहुंचे व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया था। लेकिन इन दिनों स्थिति और बिगड़ गयी। जिससे नाराज अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

swatva

(रंजीत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here