गया : टनकुप्पा में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन का रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, विधायक बोधगया कुमार सर्वजीत, सांसद हरि मांझी, जिप सदस्य श्रीमती लक्ष्मी देवी आदि भी मौजूद थे।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि टनकुप्पा को आज नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ-साथ अधिकारियों—कर्मचारियों के लिए आवास मिला है। यह हर्ष की बात है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित भवन 14 करोड़ 65 लाख रूपय की लागत से बनाई गई है और सिर्फ 18 महीनें में भवन का निर्माण हो गया। उन्होंने कहा कि यह अति सुंदर भवन है और जो कर्मचारी इसमें पहली बार आएंगे, उनको बहुत खुशी होगी। प्रखंड भवन के बगल में एक किसान भवन का भी निर्माण किया जा रहा है और इसके बगल में थानाभवन का भी निर्माण किया जा रहा है। सरकार के पास प्रस्ताव गया हुआ है। कौशल विकास भवन का भी निर्माण हो रहा है। इन भवनों के बन जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना का जो भवन है जहां पहले से जो थाना चल रहा है, वहां जो पुराना प्रखंड कार्यालय चलता था उसी कार्यालय में थाना भवन को तत्काल शिफ्ट किया गया है।
(अखिलेश कुमार/धीरज गुप्ता)