प्रतिभाओं को सही दिशा देना जरूरी : एएसपी

0

नवादा : ज़िला रग्बी संघ नवादा के तत्वावधान में होटल राजदरबार में नेशनल टीम में चयनित नवादा की आरती कुमारी, एवं सोनाली राज सहित अन्य खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता रग्बी संघ के अध्यक्ष ज़की हैदर ने की।
खिलाड़ियों को एएसपी कुमार आलोक एवं उप समाहर्ता बीरेंद्र कुमार मैडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
अपने संबोधन में कुमार आलोक ने कहा कि नवादा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हमें युवाओं में छिपी प्रतिभा को सही दिशा दिखाने के लिये आगे आना चाहिए। अध्यक्ष ज़की हैदर ने खिलाड़ियों को हर मुमकिन संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। विजेता सभी 40 खिलाड़ियों को प्रगति फाउंडेशन की ओर से टी शर्ट देने की घोषणा ज़िला को ऑर्डिनेटर अफसर नवाब (छोटा लालू) ने किया। मंच संचालन संघ के सेक्रेटरी विक्रम कुमार ने किया । इस अवसर पर अलखदेव यादव, श्रवण बरनवाल, रामबिलास प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद,उमेश कुमार, मुमताज़ मल्लिक, गुड्डन भाई, उपेंद्र कुमार, कौशल कुमार, गांधी यादव सहित दर्जनों खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here