स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में होंगी नियुक्तियां : मंगल

0

छपरा : सारण के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर आयोजित समारोह में मंत्री ने घोषणा की कि आने वाला वर्ष बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बड़ी नियुक्तियों का वर्ष होगा।

स्वतंत्रता दिवस परेड की ली सलामी

मंत्री ने कहा कि आज हमारी एनडीए की सरकार इतना सक्षम हो गई है कि आमलोगों तक मेडिकल सुविधाएं आसानी से पहुंचा पा रही है। चिकित्सा व्यवस्था को एक नया अयाम मिला है जो बढ़ते बिहार का एक नमूना है। अजादी की लड़ाई में हमारे वीर सपूतों ने जो कुर्बानियां दी, उसे आगे बढ़ाते हुए हमें भी एक लड़ाई लड़नी है। लोगों की खुशहाली और समृद्धि के लिए, गरीबी दूर करने के लिए, उन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए। केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार इस दिशा में सतत प्रयासरत है। हमारा देश जो कभी सोने की चीड़िया कहा जाता था और जिसे विश्व गुरू का दर्जा प्राप्त था, उसका वह गौरव पुन: वापस लाने का काम हमरी सरकार कर रही है। मंत्री श्री पांडेय ने लोगों के बीच केन्द्र और बिहार सरकार की योजानाओं एवं उपलब्धियों को एक—एक कर व्याख्यायित किया। समारोह में प्रमंडलिय आयुक्त, डीएम, डीआईजी, एसपी, विधायक सीएन गुप्ता, चोकर बाबा, जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरूण आदि मैजूद रहे।
(जितेंद्र तिवारी)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here