पटना : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे मिलने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को जबरदस्त लताड़ लगाई है। सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर मामले पर विदेश मंत्री को पत्र लिखने के बाद उनसे बात करने के बहाने मिलने के लिए पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ कार्यक्रम में वहां के आर्मी चीफ कमर बाजवा से गले मिलने और करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर बयानबाजी के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उनसे बेहद खफा हैं। दोनों नेताओं के बीच सोमवार को मुलाकात हुई थी।
केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने बताया कि सुषमा स्वराज ने सिद्धू को करतारपुर मुद्दे को ‘बिगाड़ने’ के लिए डांट लगाई। विदेश मंत्री ने सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए दी गई अनुमति का भोंडा लाभ उठाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कौर ने ट्वीट कर कहा, ‘विदेश मंत्री ने सिद्धू को करतार साहिब कॉरिडोर की बात को बिगाड़ने और हमारे सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार शख्स से गले मिलने पर झिड़का।’
जानकारी के अनुसार सिद्धू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और एक पूर्व सांसद के साथ सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वह करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के मामले में हर संभव प्रयास करें।
समझा जाता है कि विदेश मंत्री ने सिद्धू को अपनी सीमा में रहने की हिदायत भी दी है। उन्होंने कहा कि देश महान होता है न कि आपकी धार्मिक भावनाएं। किसी भी देश की विदेश नीति ऐसे किसी मशखरेबाजी से नहीं चलती। यह दो देशों के बीच समग्र रणनीतिक सहमति पर आधारित होती है। बच्चों की तरह व्यवहार कर राजनीतिक लाभ के लिए देशहित को दांव पर लगाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती।