सुजीत हो सकते हैं राजद के पीयू छात्रसंघ अध्यक्ष उम्मीदवार : राहुल यादव

0

पटना : पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। सभी संगठनों के छात्र नेता अपनी—अपनी दावेदारी पेश करने लगे हैं। अभी हाल में ही बातचीत के दौरान पीयू के कुलपति महोदय ने कहा था कि छात्र संघ का चुनाव समय पर होगा। चुनाव कब होंगे, इसके बारे में उन्होंने तिथि को लेकर तो कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा, पर कहा जाता है कि चुनाव पिछली दफे के चुनाव की तिथियों के आसपास हो सकते हैं। ऐसे में स्वभाविक है कि छात्र नेताओं की गतिविधियां बढ़ें।
अनौपचारिक बातचित के दौरान छात्र राजद के पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि छात्र राजद कार्यकर्ता सुजीत इस बार पार्टी की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि आशीष को भी राजद की तरफ से छात्र संघ अध्यक्ष पद का दावेदार बताया जाता है। अंतिम फैसला तो पार्टी को सर्वसम्मति से लेना है।
एनएसयूआई से इस बार गठबंधन नहीं
पटना विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों के समीकरण इस बार कैसे होंगे, इस बारे में छात्र राजद अभी कोई गठबंधन करने के मूड में नहीं है। साल 2017 में छात्र राजद और एनएसयूआई में गठबंधन था। छात्र राजद के अनुसार इस बार गठबंधन नहीं होगा। अंतिम बार 3—2 का समीकरण था।
छात्र राजद और एनएसयूआई में गठबंधन के कारण छात्र राजद दो गुटों में बंट गया था। इस कारण पार्टी सेंट्रल पैनल में अपना कोई स्थान नहीं बना पाई थी। ऐसे में संगठन पहले से सचेत है। और चुनाव में कोई चूक नहीं करना चाहती है।

(राजीव राजू)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here