स्टूडेंट अलर्ट : रिकॉन्फॉर्मेशन नहीं भेजा तो बंद हो जाएगा बेरोजगारी भत्ता
पटना : बिहार सरकार की ओर से आज योजना विभाग ने बड़ा निर्णय लिया। मुख्यमंत्री की तरफ से सात निश्चय रोजाना के तहत 12वीं पास बेरोजगार युवकों को रोजगार ढूंढने के लिए लगातार दो साल तक 1000 रुपये मिल रहे हैं। लेकिन विभाग को इसमें कुछ गड़बड़ी मिली। अब बेरोजगारों को हर महीने मोबाइल के माध्यम से रिकॉन्फॉर्मेशन भेजना होगा कि अब तक कोई रोजगार नहीं मिला है। अगर बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवा लगातार तीन महीने तक रिकॉन्फॉर्मेशन नहीं भेजेंगे तो भत्ता अपने आप बंद हो जाएगा।
मालूम हो कि स्वयं सहायता भत्ता योजना 2 अक्टूबर 2016 को शुरू किया गया था। यह भत्ता खासकर वैसे छात्रों को दिया जाता है जो आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। पांच सालों में 68 लाख से अधिक बेरोजगार युवकों को यह भत्ता मिलने का अनुमान है।
सोनू कुमार