Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

श्रद्धांजलि सभा में याद किये गए अटल जी

छपरा : छपरा नगर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश जी के नेतृत्व में शहर के जन्नत पैलेस में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की स्मृति में बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें अग्नि मंत्रों के साथ अग्नि हवन किया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही एक भंडारा का आयोजन भी किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, शांतनु जी, धर्मेंद्र जी, अशोक सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, विश्वनाथ मिश्रा, पार्टी के एकमा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह, राम दयाल शर्मा, तारकेश्वर सिंह, विधायक चोकर बाबा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं बजरंग दल के अधिकारी, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तथा साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।