सिवान : शुक्रवार को दिनदिहाड़े सिवान नगर थाना क्षेत्र के महावीर पथ पर अपराधियों ने तमंचे के बल पर एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के करार गांव निवासी कमरुज्जमा नगर थाना क्षेत्र में कैनरा बैंक की शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे। घर वापसी के क्रम में जब वे महावीर पथ पर पहुंचे तो वहां पूर्व से घात लगाये एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने जबरन रोक लिया। इसके बाद उन्होंने पिस्तौल के बल पर रुपये से भरा थैला छीन लिया और भाग निकले। कमरुज्जमा के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।