एससी/एसटी एक्ट पर सभी कनफ्यूज, सवर्णों के पक्ष में तेजप्रताप

0

पटना : एससी—एसटी एक्ट ने एनडीए और यूपीए में सब उल्टा—पुल्टा कर दिया है। जहां एनडीए के कुछ नेताओं ने इस एक्ट को माइल्ड करने के पक्ष में बयान दिया है, वहीं राजद नेता तेज प्रताप यादव ने सवर्णों द्वारा एससी-एसटी एक्ट के विरोध को सही ठहराया है। जबकि यूपी में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही करार देते हुए केंद्र सरकार से कहा कि इस कठोर कानून से लोगों को बचाने के लिए वह इस मुद्दे पर फिर से विचार करे।

एनडीए सहयोगी का एससी/एसटी एक्ट पर रुख

राजभर ने कहा कि वह न्यायालय के निर्णय का पूरा समर्थन करते हैं, क्योंकि यह एक बड़े वर्ग के लोगों के लिए किया गया सही निर्णय है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने रविवार को यहां मीडिया से बातचीत में दावा किया कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अधिनियम का दुरुपयोग किया जा रहा है और केंद्र सरकार को इस कठोर कानून से लोगों को बचाने के लिए इस मुद्दे पर फिर से विचार करना चाहिए।

swatva

राजद के तेजप्रताप का क्या कहना है एक्ट पर

दूसरी तरफ मथुरा में पूजा करने पहुंचे बिहार के राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट को लेकर बीजेपी धर्मसंकट में फंस गयी है। ब्राह्मण-वैश्य की पार्टी की छवि बना चुकी बीजेपी की स्वीकार्यता लगभग हर तबके में हो चली थी। लेकिन उसकी भूख मिट ही नहीं रही थी। नतीजा इस एक्ट के माध्यम से उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को परवान चढ़ाने की कोशिश की गयी। लेकिन उसका यह दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि अब एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण समाज उससे हद से ज्यादा नाराज हो गया है। सवर्ण वोटर की नाराजगी भाजपा को मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगी। इससे पूर्व तेज प्रताप यादव ने परिवार पर आये संकटों को दूर करने हेतु पूजा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here