छपरा : बिहार में सारण के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर गांव के निकट अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक चौकीदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहाजितपुर थाना का चौकीदार धीरेन्द्र मांझी कल देर रात ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौट रहा था। तभी हाफिजपुर गांव के निकट कुछ अपराधियों को बैंक लूट की योजना बनाते देखा। धीरेन्द्र ने जब इसका विरोध किया तब अपराधियों ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने एक अन्य राहगीर विवेक कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घायल को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।