शराब की बङी खेप के साथ तीन गिरफ्तार

0

नवादा : उत्पाद व पुलिस पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब की बङी खेप बरामद किया है। इस क्रम में वाहन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कारोबारी को जेल भेजा गया है।
बताया जाता है कि उत्पाद अधिकारियों ने राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के करिगांव मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में तहखाना में छिपाकर लाये जा रहे 260 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ा। शराब तस्कर छपरा बाजार के ईश्वर दयाल व पटना के लक्ष्मण कुमार को भी दबोचा गया।
दूसरी ओर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पथरा गांव में छापामारी कर इंडिगो वाहन नम्बर बी आर 27 सी 9906 से देशी शराब के 17 बोरा कुल 476 पीस झारखंड निर्मित देशी शराब के पाउच साथ तस्कर संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कारोबारी को जेल भेजा गया है।

नारदीगंज में अवैध महुआ शराब की भट्ठियां ध्वस्त

नारदीगंज पुलिस ने कुझा गांव के पास पंचाने नदी किनारे चलाये जा रहे आधा दर्जन महुआ शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में निर्माण में लगे दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया जबकी दो अन्य अंधेरे का लाभ उठा फरार होने में सफल रहे। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार को कुझा गांव के नदी किनारे महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा चलाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में रविवार देर रात छापामारी आरंभ की गई जिसमें यह सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने करीब 600 लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब को नष्ट किया है। शराब निर्माण के लिये फुलाये जा रहे करीब तीन क्विंटल महुआ को नदी में बहा दिया गया। इस क्रम में शराब उत्पादन में लगे अरूण चौहान व रंजीत चौहान को गिरफ्तार कर लिया जबकि ॠतुराज चौहान व एक अन्य अंधेरे का लाभ उठा फरार होने में सफल रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here