भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया पंचायत समिति सदस्य एवं युवा रालोसपा की प्रदेश महासचिव आशा जायसवाल के पति से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रालोसपा की प्रदेश महासचिव और फतेहपुर गांव निवासी आशा जायसवाल के पति विनोद जायसवाल उर्फ मुन्ना के मोबाइल पर देर रात अपराधियों ने फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी। अपराधियों ने तीन दिनों में रुपये नहीं देने पर सपरिवार जान से मारने की धमकी भी दी।
इधर, रालोसपा नेत्री के पति ने इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन सुल्तानगंज थाना में दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस बीच रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग राज्य सरकार से की है।