आरके सिंह 26 को करेंगे नामांकन, आमजन से शामिल होने का किया आग्रह

0
NDA candidate from Arrah LS constituency RK Singh during his PR campaign in the region

राजग के आरा लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह का आरा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क लगातार चल रहा है। सोमवार को आरके सिंह ने बड़हरा प्रखंड के 22 गांवों में जनसंपर्क किया, जिसमें फरना, केशवपुर, सेमरियाँ, मटुकपुर, छितनी के बाग, रामशहर लौंग बाबा मठिया, चातक, मखदुमपुर बाज़ार, कोल्हरामपुर, फुहाँ, सबलपुर, बिशुनपुर बन्धुछपरा, बिंदगांवा, बबुरा, कुइयाँ, एकवना, बड़हरा, पसरिया, नेकनामटोला, बखोरापुर, सबलपुर, पैगा, गुंडी तथा सरैया गांव शामिल रहे। बड़हरा में जनसभा को संबोधित करते हुए उंन्होने आग्रह किया कि पिछली बार इस प्रखंड से सबसे अधिक संख्या की बढ़त मिली थी तो इस बार 2014 से भी अधिक संख्या की बढ़त दिलायें। उन्होंने कहा कि भोजपुर अब विकास के रथ पर सवार हो चुका है और अब पीछे मुड़कर नहीं देखेगा। इस दौरान हर जनसभा स्थल पर गांव-पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति, सैकड़ों की संख्या में युवा तथा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। आरके सिंह ने क्षेत्र के लोगों से दल-बल के साथ 26 अप्रैल को होने वाले नामांकन में शामिल होने का आग्रह भी किया।

इससे एक दिन पहले रविवार को आरके सिंह ने जगदीशपुर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क किया, जिसमें बेहरा, मलथर, सलथर, असनी, कौरामठिया, कौंड़ा, तुलसी, हरि गांव, दुल्हिन गंज, मेदापुर, रामनगर, बरनाव,आयर, आटापुर, श्रीपुर, लक्ष्मीपुर, श्रीनगर, अजनाप, दीउल, पलिया, ककीला, उगना, भड़सरा, तेन्दुनी, राम दास टोला, संगम टोला, सियरूआ, मंगुरा, असुधन कहथ, मसुढी़, डिलीयां, परसिया, हाटपोखर तथा कहेन गांव शामिल थे।

swatva

(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here