पटना : आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा की आधा चुनाव बीतने को है। लेकिन जेडीयू ने अभी तक अपना घोषणापत्र तक जारी किया है। चितरंजन गगन ने कहा कि ये जेडीयू का जनता के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दरअसल जेडीयू के पास अपना कोई विज़न नहीं है और ना ही जनता के प्रति कोई जबाबदेही। चितरंजन गगन ने कहा कि ये साफ-साफ बताता है कि जेडीयू भी अब भाजपा की राह पर है और उसका एजेंडा और भाजपा का एजेंडा एक है। साम्प्रदायिकता का एजेंडा, लोगो को आपस मे लड़ाने का एजेंडा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो घोषणापत्र जारी की है उस पर जेडीयू ने सार्वजनिक तौर पर कही भी असहमति नहीं जताई है। यानी भाजपा के एजेंडे को जेडीयू ने अपना लिया है। चितरंजन गगन ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने भाजपा के आगे घुटने टेक दिया है उससे जेडीयू में बहुत बड़ा बबाल मचा हुआ है। जेडीयू में बहुत से ऐसे सीनियर नेता हैं जो नीतीश कुमार के इस रवैये से बहुत खफा हैं और ये नाराज़गी कभी भी दिख सकती है। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह के बयान के बाद केसी त्यागी चुनाव आयोग पहुंचकर उनकी उम्मीदवारी को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं और दूसरी तरफ उनके ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार गिरिराज सिंह का हाथ पकड़कर वोट मांग रहे हैं।
मधुकर योगेश