12 शिक्षकों को मिला नेशन बिल्डर्स अवार्ड

0

छपरा : सारण रोटरी इन्टरनेशनल ने एक सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी सारण के तत्वावधान में होटल राज दरबार में किया। इसमें नेशन बिल्डर्स अवार्ड के अन्तर्गत 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता हैं, शिक्षक जैसी शिक्षा देंगे बच्चे वही सीखेंगे। गुरू का स्थान सबसे ऊँचा होता है। गुरू की जीवन में अहम भूमिका होती है। पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षकों को उनके स्कूल के विधार्थियों द्वारा चयनित किया गया, फिर उन्हें रोटरी सारण द्वारा सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले हैं—1. राजकीय सम्मान से सम्मानित ब्रजेश कुमार सिंह-मध्य स्कूल बिचला तेलपा, 2. राष्ट्रपति से सम्मानित विनय कुमार दुबे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय औली रिविलगंज, 3.अनिता कुमारी-कन्या प्राथमिक विद्यालय छोटा तेलपा, 4.निर्मल कुमार ओझा, आज़ाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय तेलपा, 5. शत्रुघ्न सिंह, डीएवी कन्या मध्य विद्यालय, गंडक नगर 6. मोजिबुर रहमान, मध्य विद्यालय चिरांद, 7. चंदन कुमारी, रामचन्द्र प्रसाद महाशय आर्य कन्या मध्य विद्यालय, साहेबगंज, 8. अरविंद कुमार सिंह, मध्य विद्यालय,अजायबगंज 9. राम लायक दास, मध्य विद्यालय, श्यामचक 10. योगेन्द्र प्रसाद मांझी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर 11. अली हसन, चन्द्रदीप मध्य विद्यालय, दहियावां 12. शुभनारायण ओझा, जलेश्वर मिश्र मध्य विद्यालय, मौना। इन सभी को रोटरी सारण द्वारा रोटरी इंटरनेशनल साक्षरता मिशन के तहत T-E-A-C-H कार्यक्रम अंतर्गत नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया, संचालन रतनलाल ने किया, आगत अथितियों का स्वागत रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के सचिव चन्द्रकान्त द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल, सचिव चंद्रकांत द्विवेदी, शैलेश कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार, सत्यनारायण प्रसाद,राजेश गोल्ड,सोहन कुमार गुप्ता,दिनेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, देव कुमार सिंह, राजू अग्रवाल, बासुकीनाथ एवं रतन लाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here