नवादा : राखी बंधवाने मोटरसाइकिल से पटना जा रहे पिता—पुत्र की पथ दुर्घटना में मौत हो गयी। दुर्घटना बिहारशरीफ—पटना पथ पर दनियांवा के पास हुई जहां अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। टक्कर में सत्येंद्र सिंह व उनके पुत्र छोटू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। पेशे से ठेकेदार सत्येंद्र सिंह नवादा न्यू एरिया के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार राखी के दिन दोनों पिता—पुत्र अहले सुबह पटना के लिये मोटरसाइकिल से निकले। दनियांवा के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में उनकी बाइक आ गई। जबतक स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचाते दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।