Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बेगुसराय

राज्यसभा में राकेश सिन्हा ने उठाया ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग

पटना : राज्यसभा में जीरोमाइल और खगड़िया के बीच रोड एक्सीडेंट से हो रही मौत पर चिंता जताते हुए तथा बेगूसराय में एक ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग आज बुधवार को राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से उठाया। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर नहीं होने से लोगों को काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है।

केंद्रीय मंत्री हर्षबर्धन ने बताया कि पिछले साल 101 मौत खगड़िया और जीरोमाइल के बीच रोड एक्सीडेंट में हुई थी पर इस संबंध में ट्रॉमा सेंटर के लिए इससे पहले कोई प्रस्ताव न राज्य सरकार न ही अन्य के द्वारा आया है। उन्होंने बताया भारत सरकार प्रत्येक 100 किलोमीटर में एक ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने के उद्देश्य से एक पैन इंडिया ट्रॉमा केयर नेटवर्क का विकास राजमार्ग के समानान्तर करने की पहल कर रही है।

राज्यसभा सांसद के इस पहल से बेगूसराय में भी प्रसन्नता है, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष शम्भू कुमार, समरसता प्रमुख लल्लू बाबू, पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता, निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष बलराम सिंह, कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह, देवानंद कुशवाहा, अमर कुमार सिंह,  उषा रानी आदि ने कहा इस क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर खुलने से हजारों मरीज को लाभ मिलेगा। लोगों ने बताया कि इस सुविधा के लिए उन्हें फ़िलहाल पटना जाना पड़ता है। सांसद के इस प्रयास की लोग चर्चा कर रहे हैं।