नवादा : रजौली प्रखंड क्षेत्र के गोपाल नगर से पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों में से एक अंकित बरनवाल रजौली थाने से फरार हो गया। वह शौचालय की खिड़की से फरार हुआ। आरोपित के हिरासत से भागने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उसे खोजने में जुट गए। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे थाना के पीछे महसई मोहल्ले के एक घर से पकड़ लिया।
शौचालय जाने के बहाने भाग निकला
बताया जाता है कि बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रजौली के गोपाल नगर से एएसआइ कमलेश कुमार सिंह ने गया जिले के महेश्वरी थाना क्षेत्र के रमना रोड के अंकित बरनवाल व महाराष्ट्र के मुंबई की सोना कुमारी को सोमवार को गिरफ्तार किया था। सोना अंकित की सहयोगी है। गिरफ्तारी के बाद थाने में उन दोनों से चोर गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही थी।
इस बीच पुलिस को चकमा देकर अंकित थाने से फरार हो गया। अंकित ने चौकीदार को शौचालय जाने की बात कही। वह शौचालय रूम में ही रखे ब्लेड से हथकड़ी का रस्सी काटकर खिड़की के रास्ते भाग निकला। काफी देर तक जब बाहर नहीं निकला तब चौकीदार ने शौचालय में झांका तो अंकित को गायब पाया। चौकीदार द्वारा हल्ला मचाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और महसई मोहल्ले के घरों में छापेमारी की। जिसके बाद शौकत मियां के घर के पिछवाड़े से फरार हुए अंकित को पुलिस ने धर दबोचा। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मोबाइल चोरी के मामले में पकड़े गए एक नाबालिग सहित एक अन्य आरोपित भी इसी शौचालय रूम से फरार हुआ था। बावजूद रजौली थाना की पुलिस सतर्क नहीं हो रही है।
अंकित ने उगले कई राज
पूछताछ के दौरान अंकित बरनवाल ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले। उसने बताया कि वह जिले के नारदीगंज थाने के शिवाला गली के रहने वाले सन्नी कुमार के यहां 5 हजार रुपये में चोरी की मोटरसाइकिल बेचा करता है। कुछ दिनों पूर्व भी दो मोटरसाइकिल सन्नी कुमार के यहां पांच-पांच हजार रुपये में बेचा था। पुलिस ने पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर हाल के दिनों में इलाके से चोरी गई बाइकों की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। रजौली के बंटी सिंह की मोटरसाइकिल को बरामद भी किया गया है। बताया गया कि बंटी ने सन्नी कुमार के बैंक खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किया, तब उसने लावारिश हाल में बाइक को राजगीर में चौक पर छोड़ दिया था। जिसे पुलिस बरामद किया है।
सोना को मुंबई से लाया है अंकित
बाइक चोरी में अंकित के साथ गिरफ्तार लड़की सोना मुलत: मुम्बई की रहने वाली है। अंकित कभी मुम्बई में ही कुछ काम करता था। वहीं सोना से उसकी निकटता हुई थी।