छपरा : अपराध से बिहार त्रस्त है। आए दिन बढ़ते वारदातों की कड़ी में ताजा मामला सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में देखने को मिला। यहां पुलिस ने आज एक युवती का शव बरामद किया। आशंका जतायी जा रही है कि अन्यत्र उसकी हत्या कर शव गांव के निकट लाकर फेंक दिया गया हो।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मांझी-दरौली मुख्य पथ पर पुल के नीचे से एक युवती का शव बरामद किया गया है। शव की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की अन्यत्र हत्या की गयी है तथा बाद में उसे व यहां लाकर फेंक दिया गया है। मृतक युवती की उम्र करीब 22 वर्ष है। शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।