Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अवसर देश-विदेश पटना बिहार अपडेट शिक्षा

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए क्या है जरूरी? जानिए

पटना/नयी दिल्ली : रेलवे इस माह की 17 तारीख से ग्रुप डी लेवल 1 के 63 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ग्रुप सी की तरह 15 भाषाओं में से किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इंटरनेट पर छात्रों की सुविधा के लिए ग्रुप डी का मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है। इसपर अब छात्र कम्प्यूटर आधारित परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित हर जानकारी रेलवे की वेबसाइट्स पर जारी की गयी है।

इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए छात्रों को अपने रीजन की रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड की वेबसाइट्स पर अक्सर सक्रिय रहना चाहिए। पहले दिन 17 सितंबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक चार दिन पहले, यानी 13 तारीख को जारी होगा।
मालूम हो कि रेलवे पहली बार कमप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है। छात्र सिर्फ अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड हेतु छात्रों को अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के लिए 40 प्रतिशत, ओबीसी को 30 प्रतिशत और एससी—एसटी को 25 फीसदी अंक लाने होंगे। इसमें गणित, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस और कंरट अफेयर से जुड़े कुल 100 सवाल होंगे और इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।