बाढ़ : बिहार के पटना जिलांतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन के निकट आज एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दस मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। सूत्रों के अनुसार हादसा आज सुबह बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पश्चिमी गुमटी के निकट हुआ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पश्चिम गुमटी के निकट मजदूर रेलवे ओवरहेड वायर की मरम्मत का काम कर रहे थे। तभी सीढ़ी से फिसल जाने के कारण दस मजदूर बिजली के तार के संपर्क में आ गए जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल मजदूरों को तत्काल बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। जैसे ही यह हादसा हुआ, वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों को उस जगह से दूर रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity