दिनकर गोलंबर से जाली नोट समेत पकड़ा गया युवक

0

पटना : राजधानी पटना के कदमकुआं थानांतर्गत दिनकर गोलंबर से पुलिस ने एक युवक को जाली नोट समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुससार दिनकर गोलंबर स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान पर बीते दिन की दोपहर एक युवक पहुंचा। वहां उसका दुकानदार के साथ रुपयों के लेन—देन को लेकर विवाद हो गया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 500 रुपया का एक और 50 रुपया का चार जाली नोट बरामद किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक लाख 90 हजार रुपया का आॅरिजनल नोट भी बरामद किया। गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गयी है। सौरभ ने बताया कि वह कदमकुआं के काजीपुर रोड नंबर 4 स्थित एक मकान में अपने भाई के साथ रहता है। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तब मौके से साढ़े आठ लाख के सही नोट भी बरामद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here