पूर्णिया : पूर्णिया जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में एक दंपति ने खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बड़हरा थाना क्षेत्र के पटराहा निवासी पति-पत्नी ने घर में देर रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई लेकिन इसके बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो दंपति का शव पंखे से लटकता हुआ पाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।