गया में युवा जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक

0
दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते मुख्य अतिथि एवं प्रदेश.अध्यक्ष
दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते मुख्य अतिथि एवं प्रदेश.अध्यक्ष

गया : युवा जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी कि मासिक बैठक रविवार को बोधगया के एक होटल में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश युवा जदयू अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत एवं संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक में राज्य से लेकर प्रखंड स्त​र तक के संगठन प्रभारी एवं अधिकारियो ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार एवं संगठन प्रभारी अभिराम शर्मा भी मौजूद थे।
युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश एवं

नेताओं को माला पहनाते कार्यकर्ता
नेताओं को माला पहनाते कार्यकर्ता

राज्य के विकास की रीढ़ हैं। मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं जानकारी जन—जन तक पहुंचाने कि जिम्मेदारी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं पर है। प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने, जिला स्तर के पदाधिकारियो को अपने—अपने विधानसभा क्षेत्रों में मजबूती से काम करने, पंचायत स्तर पर संगठन में रिक्त पदों पर योग्य एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने का निर्देश दिया। बैठक में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश सेतु, प्रदेश महसचिव ऋतुराज, राजेश कुमार, गुड्डू सिंह, जिला सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा सहित सभी जिलों के युवा जदयू अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

swatva

(धीरज गुप्ता/अखिलेश कुमार/पंकज सिन्हा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here