गया : पितृपक्ष तीर्थयात्रियों के लिए गया के सरकारी बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से रिंग बस सेवा शुरू की गयी है। इन जगहों से बोधगया एवं गया रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज के लिए सिटी बसें चलेंगी जिसके अंतर्गत फिलहाल कुल 5 सिटी बसें चलाई जाएंगी। इनमें गया रेलवे स्टेशन से बोधगया तक 2 एवं गया रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक 3 बसें संचालित होंगी। इस सेवा को बिहार के पर्यटन सचिव सह बिहार राज्य परिवहन आयुक्त संजय अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रिंग बस को रवाना किया। गया के परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक की दूरी के अनुसार 5 से 15 रुपया तक का अंतिम किराया निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि बस सर्विस शुरू हो जाने से तीर्थयात्रियों के साथ—साथ स्थानीय लोगों को भी सुविधा होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री सूरज कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।