पूर्णिया/मुजफ्फरपुर : बिहार में अपराधी आज पेट्रोल पंपों पर कहर बनकर टूटे और दो अलग—अलग घटनाओं में उन्होंने 22 लाख रुपए लूट लिए। पहली घटना में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आज पेट्रोलपंप कर्मचारी से 14 लाख 77 हजार रूपये लूट लिये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कसबा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 57 स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर हरि प्रसाद साह पैट्रोल पंप की बिक्री का पैसा जमा करने के लिये बैंक जा रहे थे। तभी मोटरसाकिल सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें कब्जे में ले लिया और थेले में रखे 14 लाख 77 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये।
पेट्रोल पंप से लूट की दूसरी घटना मुजफ्फरपुर में हुई जहां जिले के जैतपुर पुलिस आउट पोस्ट के पोखरैरा गांव स्थित पेट्रोल पंप से अपराधियों ने सात लाख रूपये लूट लिये। सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने देर रात पोखरैरा गांव स्थित पेट्रोलपंप पर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पेट्रोलपंप कर्मचारी को बंधक बना लिया और सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गये।