पौने दो करोड़ की शराब जब्त, चार गिरफ्तार

0
representative image

पटना : बिहार में पुलिस और उत्पाद विभाग का डंडा मंगलवार को शराब कारोबारियों पर जमकर बरसा। गोपालगंज, बेगूसराय, शिवहर और कैमूर जिले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब पौने दो करोड़ बताई जाती है। अकेले गोपालगंज में सवा करोड़ के विदेशी शराब की जब्ती हुई।
जानकारी के अनुसार गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के निकट एनएच—28 पर पुलिस ने आज 490 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप ला रहे हैं। इसी आधार पर बलथरी गांव के निकट घेरांबदी की गयी। इस दौरान दो ट्रकों पर पर लदा 490 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब और एक ट्रक पर लदा 30 ड्रम स्प्रिट बरामद किया गया। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
वहीं बेगूसराय में नावाकोठी थाना क्षेत्र के महेशवारा गांव से पुलिस ने पिकअप वैन पर लदा 123 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर महेशवारा गांव आये हुये हैं। इसी आधार पर पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापा मार यह बरामदगी की।
शिवहर से मिली जानकारी के अनुसार तरियानी थाना के नरगांव के निकट बस में छापेमारी के दौरान 245 पाउच विदेशी शराब जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप ले जा रहे हैं। नरवारा गांव के पास बस रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान 235 पाउच में रखी 45 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से शराब कारोबारी नागेन्द्र राम और बस खलासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
भभुआ से मिली जानकारी में बताया गया कि कैमूर जिले के दुर्गावती थाना के बिछियां गांव से पुलिस ने सोमवार की रात ठेला पर लदा 25 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। बरामद शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है। मौके से शराब कारोबारी शिवमूरत को गिरफ्तार किया गया है। शिवमूरत दुर्गावती थाना के चेहरिया गांव का निवासी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here