Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पटना के आकाश पर गड़गड़ाये हेलीकॉप्टर, एम्स और एनएमसीएच में बरसे फूल

पटना : रविवार की सुबह अचानक बिहार की राजधानी पटना का आकाश हेलीकॉप्टर और विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोग सशंकित हो उठे कि क्या हुआ जो इतने विमान और हेलीकॉप्टर अचानक कई घंटों से पटना के आसमान पर मंडरा रहे हैं। बाद में पता चला कि यह तो कोरोना वारियर्स के सम्मान में वायुसेना द्वारा उनको दी गई सलामी है। इन विमानों और हेलीकॉप्टर ने रविवार सुबह पटना एम्स और एनएमसीएच पर घंटों फूलों की बारिश की और इन डॉक्टरों, नर्सों व जरूरी सेवा में लगे लोगों का उत्साह बढ़ाया।

कोरोना वॉरियर्स को वायुसेना ने दी सलामी

कोरोना वायरस से जारी जंग में एक योद्धा की तरह डॉक्टर और उनकी मेडिकल टीम लड़ रही है। हर मोर्च पर मेडिकल टीम पूरी तरह से तैनात हैं। इस लड़ाई में अब तक कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव भी हो गए तथा कई को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। फिर भी वे कोरोना से लगातार जंग कर रहे हैं। ऐसे में वायुसेना ने उनके सम्मान में अनोखा यह गार्ड आफ आनर पेश किया।

सेना के मुताबिक मौजूदा संकट के दौरान, डॉक्टरों,नर्सों, पुलिस कर्मियों, मीडिया, स्वच्छता कर्मियों, डिलीवरी कर्मियों, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और स्थानीय स्टोर के मालिकों ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर राष्ट्र की सेवा की है। ये वह लोग हैं जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर इस चुनौतीपूर्ण समय में देश को एक सूत्र में पिरोया है। सशस्त्र सेनाएं इन महान भारतीयों को उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए सलाम करती है।