Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया बिहार अपडेट

निगम की कार्यशैली पर बिफरे प्रधान सचिव

गया : प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग श्री चैतन्य प्रसाद ने गया नगर निगम की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों व कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। समाहरणालय में हुई बैठक में नगर आयुक्त, उपमहापौर, महापौर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सचिव महोदय ने कांट्रेक्टर की कार्यशैली के बारे में जानकारी ली, पता चला कोई भी कांट्रेक्टर निर्धारित समय के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है। प्रधान सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसका एक टाइम लाइन बनाना होगा जिसमें कौन कार्य किस दिन होगा, यह उसमें अंकित होना चाहिए। यदि उस निर्धारित समय पर संबंधित कार्य पूर्ण नहीं होता है तो संबंधित कांट्रेक्टर को नोटिस देते हुए लंबित समय की राशि कटौती कर उन्हें दें, नहीं तो कारवाई की जाएगी। प्रधान सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर कार्यों का पूर्ण टाइमलाईन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। हुडको द्वारा बताया गया कि डीएससी से कार्यों का ड्राइंग उपलब्ध कराने में विलंब हो रहा है इसी कारण कार्य बाधित है। इस पर प्रधान सचिव ने डीएससी को एक नोटिस भेजने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने सीताकुंड एवं पिता महेश्वर में हो रहे कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। तुलसी उद्यान के भ्रमण के दौरान आयुक्त महोदय ने गंदगी फैलाने वाले पर 500 का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। वैतरणी तालाब के भ्रमण के दौरान प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग ने संबंधित संवेदक को छह सितंबर तक लाल पत्थर लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि 6 सितंबर तक कार्य संपन्न नहीं कराया गया तो संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
(धीरज गुप्ता)