डूबकर होने वाली मौतों की जांच करेगी टीम

0

गया : विगत दिनों गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डूबने से हुई मौत की कई घटनाएं हुईं। नदी, पोखर, नहर में डूबकर होने वाली मृत्यु की निरंतर प्राप्त सूचनाओं के मद्देनजर प्रशासन से इनकी जांच के लिए अनुमंडल स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला माइनिंग पदाधिकारी को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने इस तीन सदस्यीय टीम को विगत एक माह में हुई घटनाओं की जांच कर मृतकों की वास्तविक संख्या का प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर जिला आपदा शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सभी अंचलाधिकारियों को वैसे सभी दुर्घटना स्थलों पर लोगों को सावधान करने हेतु साइन बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया तथा सभी बीडीओ को स्थानीय तैराकों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित पंचायतवार सूची संधारित करने तथा उसकी एक प्रति अपने अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

(धीरज गुप्ता)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here