नवादा सदर अस्पताल में बाहर से लाना पड़ रहा आक्सीजन

0

नवादा : सदर अस्पताल नवादा का हाल बहुत बेहाल है। यहां जीवन रक्षक आक्सीजन सिलेंडर भी मरीज के परिजनों को बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है। मामला जब कैमरे में कैद होकर मीडिया तक पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन अपनी सफाई देने में लग लगा।
जानकारी के अनुसार जमुई के परसा गांव निवासी सरयू यादव ने छाती रोग से पीङित होने के बाद पटना में अपना ईलाज कराया। लेकिन मर्ज ठीक नहीं हुआ। उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी जिससे वे आगे ईलाज कराने में सक्षम नहीं सके और परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल नवाद में भर्ती करा दिया।
चिकित्सकों के अनुसार उन्हें प्रतिदिन दो आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है। एक सिलेंडर 12 घंटे तक चलता है। कुछ दिन तक अस्पताल से दो सिलेंडर उपलब्ध कराया गया लेकिन अब एक ही सिलेंडर उपलबध कराया जा रहा है। ऐसे में मरीज के परिजनों को बाहर से आक्सीजन सिलेंडर खरीदकर लाना पड़ रहा है। पत्नी उर्मिला देवी के अनुसार पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन बाहर से 150 रूपये का भुगतान कर सिलेंडर लाना पड़ रहा है।
इस बाबत अस्पताल अधीक्षक श्रीनाथ प्रसाद का कहना है कि अस्पताल में सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। बावजूद अगर किसी को बाहर से खरीदकर लाना पड़ रहा है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इसकी जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा उन्हें हर हाल में आवश्यकता के अनुसार सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
मामला चाहे जो हो लेकिन यह कटु सत्य है कि अस्पताल में सारी सुविधा उपलब्ध रहने के बावजूद मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है तथा उन्हें बाजार पर निर्भर रहना पङ रहा है।
(रवींद्रनाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here