नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव के बधार में बुधवार को खेत देखने गये एक किसान की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौपा दिया। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी गयी है।
बताया जाता है कि आमीपुर निवासी किसान परत चौहान देर शाम खेत देखने घर से बाहर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला। सुबह उनका शव खेत के पास खून से लथपथ अवस्था में बरामद हुआ। दूसरी ओर मृतक के साले शोले चौहान ने बताया कि खेत के बघार में शराब चुलाई की जाती है। शव से शराब की महक आ रही थी। नाक—कान से खून निकला हुआ था। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि किसी ने शराब पिलाकर ह्त्या को अंजाम दिया है।
(रवीन्द्र नाथ भैया)