नरहट में नदी पार करना दर्जनों गांवों के लोगों की मजबूरी

0

नवादा : बिहार में नवादा जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को बरसात के चार माह नदी पार करने पर मजबूर होना पङ रहा है। ऐसी बात नहीं है कि आवागमन के लिये पथ नहीं है। पथ है लेकिन धनार्जय नदी में पुल नहीं रहने के कारण नदी पार करने पर मजबूर होना पङ रहा है। यहां बात हो रही है मंझवे _ दर्शन पथ पर बसे दर्जन भर गांवों के नागरिकों की।
बताया जाता है कि बिहार _ झारखंड को जोङने के लिये मंझवे_ दर्शन पथ का निर्माण कराया गया है। इससे देवघर आना जाना आसान हो गया है। लेकिन धनार्जय नदी में पुल नहीं रहने के कारण नरहट व मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को इस पथ से किसी प्रकार लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
फिलहाल नरहट प्रखंड क्षेत्र के सैदापुर गोवासा के साथ ही खनवां पंचायत क्षेत्र के डेढगांव व मनिकपुरा गांव के लोगों को गहरे पानी पार कर प्रखंड मुख्यालय आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है । सर्वाधिक परेशानी गंभीर रूप से बीमार लोगों को हो रही है। ऐसे में नदी में पुल नहीं रहने के कारण पथ का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है बङी आबादी को गहरे पानी पार कर आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here