गया केन्द्रीय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा

0

गया : केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक, गया में “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत विभिन्न गतिविधियं आयोजित की गईं। इनमें विद्यालय के समस्त सदस्यों के साथ—साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने भी शिरकत की। शनिवार से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा 15 दिवसीय आयोजन है जिसमें प्रत्येक दिन को एक दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके तहत आज विद्यालय में स्वच्छता शपथ दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों के साथ—साथ विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने आस—पास के वातावारण को स्वच्छ बनाये रखने में योगदान देंगे। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य श्री अजित मार्शल केरकेट्टा ने बच्चों को स्वयं की स्वच्छता बनाये रखने का संदेश देते हुए कहा कि इसे अपने परिवार तक अवश्य पहुचाएं। पखवाड़ा के उद्घाटन के अवसर पर छात्रा प्रकृति प्रिया ने अपने भाषण के द्वारा स्वच्छता अभियान के उद्देश्य व महत्त्व से परिचित कराया और साथ ही स्नातकोत्तर शिक्षिका हिन्दी नूपुर तिवारी ने बच्चों को स्वच्छता के महत्त्व से अवगत कराते हुए कहा कि स्वच्छ रहना और अपने परिवेश को स्वच्छ रखना सभी का दायित्व है। हम सभी को अपने स्तर से प्रयास करने की आवश्यकता है। पंद्रह दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, पत्र लेखन, पोस्टर, बैनर, स्लोगन समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here