पटना : राजधानी पटना के एसके पूरी थाना अंतर्गत बोरिंग रोड स्थित सहदेव महतो मार्ग में एक मकान में चल रहे नकली रैपर बनाने के मामले का पुलिस ने सोमवार को उद्भेदन किया है। नकली रैपर बनाने वाली फैक्ट्री में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। ब्राण्ड प्रोटेक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर मुस्तफा हुसैन द्वारा मिले इनपुट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने लाखों रुपये के मूल्य के ब्रांडेड कंपनी के नकली रैपर और मशीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम राजीव कुमार है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। इस रैपर की सप्लाई करने वाले मालिक का नाम अजित कुमार पिता राम पुकार महतो, निवासी एसके पुरी है जो फिलहाल फरार है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
(अभिलाष दत्ता)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity