एम्स में मिलेंगी कई नयी सुविधाएं

0

पटना : पटना एम्स में शीघ्र ही आमलोगों को कई नई चिकित्सीय सुविधाएं मिलने लगेंगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे आगामी 1 अगस्त को एम्स में विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। श्री चौबे की अध्यक्षता में होनेवाले इस कार्यक्रम में एम्स पटना के डाक्टरों के अलावा राज्य और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।एम्स पटना में शुरू होने वाले नए चिकित्सकीय सुविधाओं में प्रमुख रूप से बेड की संख्या बढ़ाना, नए ऑपेरशन थिएटरों तथा इमरजेंसी व ट्रॉमा केंद्रों की शुरुआत आदि है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि अपराह्न 12:30 बजे होनेवाले इस लोकार्पण कार्यक्रम में श्री चौबे के अलावा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव और फुलवारी के विधायक श्याम रजक उपस्थित रहेंगे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here