Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नहीं रहे अटल जी, भारी मन लिए दिल्ली गए नीतीश कुमार

पटना : पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के भीष्म पितामह माननीय अटल बिहारी वाजपेयी का गुरूवार अपराहृन निधन हो गया। फिलहाल उनके शव को दिल्ली एम्स से उनके आवास पर ले जाया गया है। उन्हें पिछले कुछ दिनों से एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था। विभिन्न दलों के देशभर के राजनेता गुरुवार को सुबह से ही एम्स पहुंचने लगे थे। प्रधानमंत्री, भाजपा अध्यक्ष समेत कई प्रांतों के सीएम और विभिन्न पार्टियों के वरीष्ठ नेताओं ने एम्स पहुंच कर उनका कुशल क्षेम लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अटल जी को देखने दोपहर बाद नई दिल्ली एम्स पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने अटल जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है तथा उनसे सार्वजनिक जीवन की बारीकियों को समझने का मौका भी मिला। वह मेरे लिए अभिभावक समान थे। उनका जाना हमें एक अंत​हीन कमी दे गया। इधर बिहार सरकार ने अटल जी के सम्मान में राजकीय शोक की घोषणा की है। अटल जी के निधन के खबर आते ही बिहार बीजेपी कार्यलय में लगे झंडे को आधा झुका दिया गया। पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पण करते हुए दो मिनट का मौन रखा। प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों तक राजकीय शोक रहेगा। पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।